रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया,विश्व कप में जीत का आगाज
मेलबोर्न/ टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला भारत के नाम रहा। सांस थमाने वाले इस मैच में विराट कोहली के तूफान में पाकिस्तान की टीम उड़ गई। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में भारत की खराब शुरुआत के बाद किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि भारत यह मैच जीत जाएगा। इसके बाद भी भारत ने इस मुकाबले को जीता और विश्वकप का शानदार आगाज किया।
भारत-पाक का यह मैच बेहद रोमांचक रहा। 160 रन का पीछा कर रही इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। विराट ने नो बॉल पर सिक्स लगाया। इसके बाद फ्री हिट पर बोल्ड हुए, लेकिन इस पर भी 3 रन ले लिए। इसके बाद दिनेश कार्तिक आउट हुए। 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थी। नवाज ने वाइड फेंकी और फिर अश्विन ने आखिरी बॉल पर जिता दिया। विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। विराट कोहली को इस मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया